Panipat News: आर्मी से भागकर बना टैक्सी ड्राइवर, फिर बना लिया ATM उखाड़ने वाला गिरोह, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Panipat News: लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने एटीएम लूट गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह ने पंजाब और हरियाणा में कई एटीएम मशीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था.
Haryana News: हरियाणा की पानीपत पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का सरगना आर्मी से भगोड़ा सुखविंद्र उर्फ सूखा है, पुलिस की 12 सदस्यीय टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए 200 किलोमीटर के दायरे में करीब 500 CCTV कैमरों को खंगाला और करीब 300 घंटे की फुटेज की जांच की. पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में हथियारों के साथ-साथ 2 गाड़ियां और लूटी गई एटीएम मशीनें बरामद की हैं.
आर्मी से भागने के बाद बना लिया गिरोह
इस गिरोह का सरगना सुखविंद्र उर्फ सूखा 12वीं पास है वो पंजाब के पटियाला जिले के गांव शादीपुर का रहने वाला है. सूखा साल 1997 में आर्मी में भर्ती हुआ था लेकिन 2001 में जब वो छुट्टी पर वापस आया तो वापस ड्यूटी पर नहीं लौटा. सेना ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. जिसके बाद सूखा ने करीब 5 साल तक टैक्सी चलाई. इसके बाद वो फॉल सीलिंग का काम करने के लिए 2018 में दुबई चला गया. लेकिन 10 महीने के बाद वो वापस लौट आया. वापस लौटने के बाद उसने एक गैंग बनाई. जिसमें अपने छोटे भाई भूपेंद्र को भी शामिल किया. उसके बाद इस गैंग में पटियाला के गांव कोल निवासी देवेंद्र और उसका भाई गुरमीत भी शामिल हो गया.
कई वारदातों का दिया अंजाम
सुखविंद्र उर्फ सूखा के इस गिरोह ने पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में एटीएम मशीन उखाड़ने की कई वारदातों का अंजाम दिया. वारदातों को अंजाम देने के लिए उन्होंने अपनी खाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनवाई हुई थी और अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी को पीछे से मॉडीफाई करवाकर उसकी पीछे की सीट हटा दी थी ताकि वो लूट की एटीएम मशीन रखी जा सके. इन आरोपियों के द्वारा किसी भी जगह वारदात करने से पहले उसकी रेकी की जाती थी. फिर वो हथियारों के साथ आते थे और फॉर्च्यूनर में रस्सी से एटीएम को बांधकर गाड़ी में डालकर ले जाते थे. पुलिस 200 किलोमीटर के 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद 30 गांवों में भी पहुंची. जिसमें पुलिस ने गांव के लोगों को फॉर्च्यूनर की फोटो दिखाई. जिसके बाद पता चला कि ये फॉर्च्यूनर पटियाला के गांव शादीपुर में खड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉर्च्यूनर, एक मारुति-800 और गैस कटर मशीन की शिनाख्त की. तब जाकर इस मामले का खुलासा हो पाया.