Haryana News: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अब हरियाणा कांग्रेस का संगठन बनाने की कवायद तेज होती जा रही है. लंबे समय से संगठन ना बनाए जाने की वजह से कांग्रेस बीजेपी के भी निशाने पर रही है. हरियाणा कांग्रेस में लगातार हो रही गुटबाजी भी कहीं ना कहीं संगठन ना बनने की वजह से ही है. बीते सोमवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में भी संगठन का मुद्दा उठाया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने राहुल गांधी के समक्ष हरियाणां में 10 साल से संगठन ना बनने का मुद्दा उठाया.


‘अगस्त में ही हो सकती है संगठन की घोषणा’
राहुल गांधी की तरफ से केसी वेणुगोपाल को अगस्त में ही संगठन का काम निपटाने का निर्देश दिया गया है. हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केसी वेणुगोपाल को कहा गया है कि 10 सितंबर तक पहली लिस्ट जारी कर दी जाए. सितंबर के आखिर तक प्रदेश में पूरा संगठन खड़ा कर दिया जाएगा. वहीं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को कहा गया है कि आप सही लिस्ट भेजें ताकि जल्द ही संगठन की घोषणा हो सके. मल्लिकाअर्जुन खरगे की तरफ से कहा गया कि जब अन्य सभी राज्यों में संगठन बना हुआ है तो हरियाणा में क्या परेशानी है.


‘लीडरशिप सभी को साथ लेकर चले’
वहीं इस बैठक में किरण चौधरी की तरफ से कहा गया कि दूसरे दलों से कांग्रेस में आए अधिकतर नेता ऐसे है जो रिटायर हो चुके है. जिसको लेकर सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि नेता कभी रिटायर नहीं होते. वहीं रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता की तरफ से कहा गया कि एक समाज से काम नहीं चलेगा. इसके अलावा श्रुति चौधरी ने कहा कि पार्टी में सभी चेहरे दिखाई देने चाहिए. पार्टी की लीटरशिप सभी को साथ लेकर चले. बैठक के दौरान राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जुन खरगे की तरफ से साफ तौर पर कहा गया कि लोकसभा चुनावों में टिकट वितरण को लेकर कोई कोटा सिस्टम नहीं चलेगा. टिकट देने से पहले सर्वे किया जाएगा जिसके बाद जिताऊ चेहरों को मैदान में उतारा जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Haryana Violence: नूंह हिंसा के बाद मुस्लिमों के बहिष्कार की उठी मांग, कहीं लगे पोस्टर तो कही दुकानदारों को मिली ये चेतावनी