Fact Check: सरकार को अल्टीमेटम देने वाले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का ट्विटर अकाउंट बैन? जानें क्या है सच्चाई
Harpreet Singh Twitter: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का ट्वीटर अकाउंट बैन करने की खबरें वायरल होने के बाद सिख पंथ और सिख जत्थेबंदियों में काफी रोष है.
Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के ट्वीटर अकांउट को भारत में बैन करने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद सिख पंथ और सिख जत्थेबंदियों में काफी रोष है. लेकिन जब सच की पड़ताल की गई तो पाया गया कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह का सिर्फ एक ट्वीट बैन किया गया है ना कि उनका ट्वीटर अकांउट. श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा 27 मार्च को अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था जिसे भारत में बैन कर दिया गया है.
सरकार को दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
अजनाला हिंसा के बाद पंजाब में बदले हालातों को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा सोमवार को एक बैठक की गई थी, इस बैठक के बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह और सिख संगठनों द्वारा कहा गया था कि अगर पकड़े सिख युवाओं को 24 घंटे के अंदर रिहा नहीं किया गया तो उनकी तरफ से बड़ा एक्शन लिया जाएगा. साथ ही ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि एक प्लानिंग के तहत सिखों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वही इस बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सद्स्य भी शामिल हुए. SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की तरफ से कहा गया कि जिन सिख युवाओं को गिरफ्तार किया गया है उनकी कानूनी लड़ाई SGPC लड़ेगी.
सीएम मान की भी आई प्रतिक्रिया
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद सीएम भगवंत मान की भी प्रतिक्रिया आई थी उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी. इसके बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सीएम मान की प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कहा कि जैसे आप पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं, वैसे ही मैं भी अपनी कौम का प्रतिनिधि हूं. अपने पथ के युवाओं के अधिकारों के संबंध में बात रखना मेरा भी अधिकार है.
यह भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस विधायक मदन लाल जलालपुर को राहत, जमीन घोटाला मामले में HC से मिली अंतरिम जमानत