Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक फर्जी महिला आईपीएस को गिरफ्तार किया है. फर्जी महिला आईपीएस मानेसर के आईटीसी ग्रैंड होटल जाने के लिए पायलट एस्कॉर्ट मुहैया कराने की मांग की थी. जिसके बाद शक होने पर उसका आईडी कार्ड मांगा गया और नाम पूछा गया तो वो घबरा गई. घबराहट में वो ना तो अपना आईडी कार्ड दिखा पाई और ना ही अपना ठीक नाम बता पाई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर 3 तीन के रिमांड पर ले लिया. 


सब इंस्पेक्टर को हुआ शक
गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक मॉल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक्सयूवी गाड़ी में एक महिला ने खुद को IPS अधिकारी बताते हुए आईटीसी ग्रैंड होटल जाने के लिए पायलट गाड़ी की मांग की गई थी. जब पायलट गाड़ी बताई गई जगह पर पहुंची तो उसमें मौजूद सब इंस्पेक्टर ने महिला IPS से उनका आईडी कार्ड मांग लिया. कार्ड मांगने से वो गुस्सा अपनी जैकेट और कैप उतार गाड़ी में बैठ गई. तभी मौजूद सब इंस्पेक्टर को शक हुआ और उसने पास ही के थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलवाया. उन्होंने जब उस फर्जी महिला IPS का लैपटॉप बैग खोला तो उससे गोलियों के तीन राउंड खाली मिले. जिसका वो कोई जवाब नहीं दे पाई. पुलिस को उसकी एक्सयूवी कार से एक जकौल्लाहा के नाम से पासपोर्ट भी मिला. 


IPS ईरा सिंघल को आईडी कार्ड भी गाड़ी से बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपी फर्जी IPS महिला कभी खुद का नाम कभी तमन्ना बता रही थी तो कभी फराह. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वो दिल्ली के सफदरजंग एरिया में IPS ईरा सिंघल के साथ रहती है. उनकी कुछ समय पहले ही ईरा सिंघल से कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. जबकि IPS ईरा सिंघल भी उसका असली नाम नहीं जानती. आरोपी महिला IPS ईरा सिंघल के ही किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी. पुलिस को आरोपी महिला की गाड़ी से ईरा सिंघल का आईडी कार्ड भी मिला. एसीपी डॉ. कविता के नेत‍ृत्व में एचएसओ सेक्टर-29 व एसएचओ महिला थाना ईस्ट, एचएसओ साइबर क्राइम की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम गठित कर अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा BJP-JJP का गठबंधन, राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेजेपी