Faridabad student suicide News: हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के एक छात्र ने बिल्डिंग के 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक दिव्यांशु 12वीं कक्षा का छात्र था. दिव्यांशु इसी वर्ष 12वीं कक्षा में  एडमिशन हुआ था जिसका कॉमर्स का टेस्ट होना था. टेस्ट में कम नंबर आने की वजह से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. 


मामले की जांच कर रहे आईओ एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि मृतक दिव्यांशु 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था. जांच अधिकारी ने बताया की दिव्यांशु के परिजनों के अनुसार दिव्यांशु का कल कॉमर्स का टेस्ट था शायद उसकी तैयारी ठीक से नहीं हुई होगी और हो सकता है इसी को लेकर दिव्यांशु ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.


ज्यादा खून बह जाने से मौके पर ही हो गई मौत
जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया की दिव्यांशु अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के सेक्टर 85 के एडॉर हैप्पी होम सोसाइटी में रहता था. बुधवार देर रात उसने सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया की उन्हें पौने तीन बजे घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि एक छात्र मुंह के बल नीचे पड़ा हुआ है जिसका बहुत ज्यादा खून बह गया था. ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौके पर ही छात्र की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लिया और व का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. 


ठीक ढंग से नहीं हो पाई  टेस्ट की तैयारी
जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि मृतक दिव्यांशु के पिता रवि शेखर द्वारा लिखित बयान लिया गया है जिसमें रवि शेखर ने बताया कि उसके दो बेटे हैं. छोटा बेटा दिव्यांशु इसी वर्ष 12वीं कक्षा में नामांकन हुआ था. और उसका कॉमर्स का टेस्ट था. शायद उसकी टेस्ट की तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो पाई और इसी को लेकर उसने सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. 


17 साल का था दिव्यांशु
मृतक दिव्यांशु के पता रवि शेखर ने बताया कि वह मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं और उनका बेटा दिव्यांशु जो की 17 वर्ष का था वह बल्लभगढ़ के रावल स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ रहा था. मृतक दिव्यांशु के पिता रवि शेखर ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में ठीक था उसने 12वीं कक्षा में भी 85% अंक प्राप्त किए थे लेकिन 12वीं कक्षा में पढ़ाई का बोझ इतना हुआ कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल घर में गम का माहौल है.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में नर्सिंग ऑफिसर्स को स्वास्थ्य मंत्री से मिली निराशा, अब काले बिल्ले लगाकर करेंगे काम