Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गौरक्षक राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि नूंह में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से कुछ दिन पहले धमकी भरी फोन आये. बिट्टू बजरंगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़क उठी थी. नूंह हिंसा में बिट्टू बजरंगी का नाम सामने आया था.


आरोप था कि बिट्टू बजरंगीने दंगा भड़काने में अहम भूमिका निभाई. नूहं हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी भी हुई थी. पुलिस ने बताया कि बिट्टू बजरंगी ने शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि 6 जुलाई को मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉलर ने नूंह से दूर रहने की चेतावनी दी. बात नहीं मानने पर मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर के मुताबिक बिट्टू बजरंगी का दावा है कि कॉलर ने कहा कि पिछली बार उसे छोड़ दिया था.


गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को फोन पर मिली धमकी


इस बार जिंदा नहीं बचेगा. धमकी देने वाले ने कहा कि मारने की पूरी योजना बना ली है. अगर जान प्यारी है तो एक लाख रुपये भेजो. पैसे मिलने के बाद तुम्हारी जान बच सकती है. कॉलर ने धमकी दी कि नलहर मंदिर में पूजा करने आने पर जीवित नहीं बचेगा.


बिट्टू बजरंगी ने कहा कि 22 जुलाई को प्रस्तावित नूंह ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की घोषणा होने के बाद से धमकी घेरे फोन आ रहे हैं. फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सारण थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2), (3) और 308 (2) का मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस फोन करने वाले को तलाश कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धमकी देने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.  


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


Haryana Politics: ‘नायब सैनी न तो गृह विभाग का जिम्मा संभाल पा रहे हैं और न...’ दुष्यंत चौटाला का निशाना