Faridabad Crime News: 16 साल के एथलीट की हत्या के मामले में पुलिस का एक्शन, दो और लोग गिरफ्तार
फरीदाबाद में एथलीट की चाकू मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Faridabad Crime News: फरीदाबाद में 16 वर्षीय एथलीट की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है. प्रियांशु सेक्टर 12 में एक खेल परिसर से प्रशिक्षण के बाद लौट रहा था. पुलिस ने कहा कि जब वह एक मॉल के पास पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उसपर चाकू से कई बार हमला कर दिया. जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी अजय (19) को क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
सूबे सिंह ने कहा कि “अजय भी उसी प्रशिक्षण परिसर में अभ्यास करता है. प्रैक्टिस के दौरान अजय का प्रियांशु से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी रंजिश के चलते उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई. प्रियांशु जब साइकिल से संजय कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहा था तो अजय साइकिल पर उसका पीछा कर रहा था. अजय ने एक मॉल के पास अपनी साइकिल को पीड़ित की साइकिल में टक्कर मार दी और फिर कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया.
देश के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहता था प्रियांशु
हमले में घायल प्रियांशु 20 मिनट तक वहीं पड़ा रहा. बाद में उसे एक राहगीर ने देखा, जिसने पुलिस को सूचित किया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटनास्थल से पुलिस की ओर से आरोपी तथा प्रियांशु की दो साइकिल बरामद की गई हैं.
गिरफ्तार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रियांशु के पिता जितेंद्र ने बताया कि उनका बेटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 12वीं का छात्र था. वह पढ़ाई के साथ खेल में अपना भविष्य बनाना चाहता था. उसका सपना देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाना था.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछनी शुरु