Faridabad Crime News: हरियाणा (Harayana) स्थित फरीदाबाद में एक टैक्सी ड्राइवर ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को भी फांसी लगा ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि  मौत से पहले पत्नी-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था.


पुलिस के अनुसार दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बताया गया कि बुधवार सुबह 7.30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली. सेक्टर 30 निवासी पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया और कहा कि दंपित मृत पाए गए.


घटना के बारे में कैसे मिली जानकारी?
इसके बाद सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंची. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) नरेंदर कादियां ने बताया कि यह घटना उस वक्त सामने आई जह दूधवाले ने सुबह घर की घंटी बजाई.


जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसियों को बताया. डीसीपी-क्राइम ने कहा पड़ोसियों ने फिर खिड़की के रास्ते दिखा और देखा कि महिला बेड पर पड़ी हुई है और उसका पति सीलिंग फैन पर लटका हुआ है.


डीसीपी क्राइम ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर पति ने पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी फांसी लगा ली. 


पड़ोसी के घर सोया हुआ था 14 वर्षीय बेटा
डीसीपी ने यह भी कहा कि हमारी शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि कोविड महामारी के दौरान शख्स के पास ज्यादा काम नहीं था. महिला लगातार कहती थी कि वह और कोई काम करे. पुलिस ने बताया कि हादसे वाली रात मंगलवार को दंपति का 14 वर्षीय बेटा पड़ोसी के घर सोया हुआ था. 


DCP नरेंदर कादियां ने बताया कि मंगलवार रात ट्यूशन से लौटने के बाद बच्चे ने घर की घंटी बजाई लेकिन किसी ने खोला नहीं तो उसे लगा कि उसके मां- पिता सो गए. इसके बाद वह पड़ोसी के घर सोने चला गया.  डीसीपी के अनुसार बच्चे ने बताया कि जब भी मां नाइट शिफ्ट और पिता काम पर होते तो वह अक्सर पड़ोसियों के यहां सो जाता था.


यह भी पढ़ें:


Haryana News: हरियाणा के 22 में से 10 जिलों में ड्रग्स का सेवन बेतहाशा, इससे निजात पाना सीएम खट्टर के लिए बना सिर दर्द


Khagadiya Bomb Blast: खगड़िया में कचरा चुनने के दौरान ब्लास्ट, चार बच्चों समेत कई घायल, जांच में जुटी पुलिस