Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली कटौती का नया शेड्यूल जारी, जानिए- उद्योगों और शहरी क्षेत्रों में कितने घंटे मिलेगी बिजली
फरीदाबाद में बिजली सप्लाई का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब पहले के मुकाबले कम बिजली कटौती की जा रही है.
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बिजली सप्लाई में मई के शुरुआती सप्ताह में सुधार नजर आ रहा है. बिजली विभाग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके मुताबिक अब उद्योगो में आठ घंटे की बजाय सात घंटे की बिजली कटौती होगी. वहीं शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती का समय कम कर दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में जहां साढ़े 6 घंटे की बिजली कटौती की जा रही थी वहां अब दो घंटे की ही बिजली काटी जाएगी. वही बिजली निगम के आलाधिकारियों ने 15 मई से पहले पावर स्पलाई में और सुधार का दावा किया है.
दोन मई को बिजली कटौती का नया शेड्यूल जारी किया गया था
बता दें कि बिजली निगम ने दो मई की रात को पवार कट का नया शेड्यूल जारी किया था. नए टाइमटेबल के मुताबिक ओद्योगिक क्षेत्रों में पहले रात 8 बजे से बिजली कटौती होती थी लेकिन अब ये कटौती रात 9 बजे से सुबह 4 बजे के बीच की जाएगी. वहीं बिजली की उपलब्धता बढ़ते ही कटौती की समय सीमा भी कम कर दी जाएगी. गौरतलब है कि उद्यमियों द्वाका रात 10 बजे से बिजली कटौती किए जाने की मांग की जा रही थी ऐसे में एक घंटा ज्यादा बिजली मिलन से अब उद्यमियों को थोड़ा फायदा होगा.
शहरी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई में हुआ सुधार
वहीं शहरी क्षेत्रों की बात करें तो नए शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक बिजली कटौती की गई थी. इसके बाद पावर सप्लाई बनी रही. वहीं ग्रेटर फरीदाबाद में भी बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है. जहां पहले यहां 6 से 7 घंटे बिजली कटौती हो रही थी तो वहीं अब सिर्फ दो घंटे की कटौती की जा रही है. मंगलवार को दोपहर में सिर्फ 45 मिनट के लिए बिजली कटौती हुई थी उसके बाद आपूर्ती सुचारु रही.
बिजली सुधार की वजह से बढ़ी खपत
गौरतलब है कि एक मई को जिले में 174.50 लाख बिजली यूनिट खर्च हुई थी. वहीं दो मई को खपत में वृद्धि हुई और ये 187.07 लाख यूनिट दर्ज की गई. वहीं खपत बढ़ने की वजह बिजली सप्लाई में सुधार बताया जा रहा है. जिसके बाज 13 लाख यूनिट ज्यादा खपत हुई है.
ये भी पढ़ें
Punjab News: बीजेपी नेता विजय सांपला दूसरी बार बने एनसीएससी के अध्यक्ष, ये काम करने का किया दावा
CM Bhagwant Mann ने भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने के दिए संकेत, इसलिए मांगा थोड़ा और वक्त