Faridabad News: फरीदाबाद में एक 10 साल की बच्ची ने खेलने-कूदने की उम्र में दो किताबें लिखकर पांच वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सेक्टर नौ की रहने वाली वाणी रावल ने बुधवार को अपनी किताब कैथीज 23 डेज ऑफ क्रिसमस का विमोचन किया है. वाणी दुनिया की सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं. छठी में पढ़ने वाली वाणी लेखिका और गायिका बनना चाहती है. 


सेक्टर 14 में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली वाणी ने बताया. कोरोना काल में घर पर बैठ कर बोर होने लगी तब मेरे मन में आया कि इस दौरान जो भी मैं महसूस कर रही हूं उसे किताब के रूप में लिका जाए. वाणी ने  पहली किताब कैथीज 23 डेज ऑफ क्रिसमस सिर्फ डेढ़ महीने में लिख डाली थी. वहीं दूसरी किताब कैथीज कॉलिंग फाइव एलीमेंट ऑफ क्रिसमस केवल 11 दिनों में लिखी है. 


वाणी के नाम वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ब्रावो इंटरनेशनल वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड है. यह जानकारी वाणी की मां शीतल और पिता रितेश रावल ने दी है. वाणी ने अपनी किताबों को अंग्रेजी में लिखा है. वाणी ने अपनी किताब में एक छोटी बच्ची की कहनी लिखी है. जिसकी जिंदगी में क्रिसमस से 21 दिन पहले एक छोटा जादूगर आता है जो उसे सेंटा क्लॉज की दुनिया में लेकर जाता है. वाणी ने अपनी किताब का विमोचन अपने परिवार और स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ किया .



ये भी पढ़ें-


Punjab News: अकाली दल का दावा- जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया की जान को है खतरा, ADGP सिद्धू पर लगाए गंभीर आरोप


Punjab Budget: इस तारीख को आएगा मान सरकार का पहला बजट, सीएम बोले- पहली बार आम आदमी से ली गयी राय