Faridabad Crime News: हरियाणा (Haryana News) स्थित फरीदाबाद में एक छात्र के आत्महत्या के मामले में ग्रेटर फरीदाबाद (Greater Faridabad) स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS, Greater Faridabad ) के एकेडमिक कोआर्डिनेटर ममता गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को छात्र के आत्महत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने एकेडमिक कोआर्डिनेटर को गिरफ्तार किया है और अब उनसे पूछताछ होगी.


फरीदाबाद पुलिस ने कहा "डीपीएस के छात्र द्वारा आत्महत्या केस में एफआईआर में नामजद आरोपी डीपीएस एकेडमिक हेड ममता को थाना बीपीटीपी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है."


बता दें कि 24 फरवरी को स्कूल के इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर 10वीं कक्षा के एक छात्र की आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतक की मां ने बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाली छात्रा के खिलाफ शिकायत की थी. पुलिस ने बताया था कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें उसने स्कूल के कुछ उच्चाधिकारियों को दोषी बताया था.



मृतक छात्र का चल रहा था इलाज
फरीदाबाद पुलिस के एसएचओ अर्जुन ने घटना के बाद बताया था कि डीपीएस (फरीदाबाद) के 15 वर्षीय कक्षा 10 के छात्र की आत्महत्या से मौत हो गई. उसे साथी छात्रों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था और उसका इलाज चल रहा था. स्कूल के एकेडमिक हेड के खिलाफ मां की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. मृतक की मां भी इसी स्कूल में काम करती है.


वहीं डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की सीनियर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर ममता गुप्ता ने हादसे के बाद बताया था "मृतक की मां हमारे स्कूल में काम करती है. उन्होंने हमें एक लिखित शिकायत दी है जिसमें उन छात्रों के नाम थे जो उसके बेटे को परेशान करते थे. वे छात्र अब हमारे स्कूल का हिस्सा नहीं हैं."


यह भी पढ़ें:


Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बड़ी लूट, पेट्रोल पंप के मैनेजर से दिनदहाड़े 25 लाख छीनकर भागे अपराधी


Gaya News: बिहार के 'धरोहर' का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सौदा करता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार