Haryana: फरीदाबाद में हिरासत में कैदी की मौत पर बड़ा एक्शन, 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Faridabad: फरीदाबाद में पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी पुलिकर्मियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर जांच जारी है.
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस हिरासत में कथित अपराधी की मौत के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. फरीदाबाद साइबर अपराध पुलिस थाने एनआईटी के छह से अधिक पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के गोबिंदगढ़ जिले के रहने वाले पीड़ित शैकुल (30) के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई.
पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पीड़ित के भाई की शिकायत पर सोमवार को फरीदाबाद ओल्ड पुलिस थाने में दो नामित पुलिसकर्मियों और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि शैकुल की गिरफ्तारी से पहले, फरीदाबाद पुलिस ने 20 जुलाई को पांच लोगों - शकुल खान, नरेंद्र, धर्मेंद्र, साबिर और अली मोहम्मद को एक भूखंड बेचने के नाम पर फरीदाबाद निवासी सुब्रत से 1.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज किया था.
रिमांड के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 जुलाई को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया. उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान 21 जुलाई को शैकुल ने पुलिस को बताया कि उसे कमजोरी महसूस हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम उसे इलाज के लिए बीके अस्पताल ले गई. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उसे दवाएं देकर वापस भेज दिया लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अगले दिन उसे फिर अस्पताल ले जाया गया. प्रवक्ता ने बताया कि फिर से अस्पताल में भर्ती कराए जाने के लगभग दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Jalandhar Crime News: जालंधर टोल प्लाजा की कैश वैन से 23.5 लाख की लूट, लुटेरे मौके से फरार, हाई अलर्ट