Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-68 में बुधवार देर रात निजी रंजिश को लेकर 38 वर्षीय चाय विक्रेता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि मरने वाले चाय विक्रेता की पहचान सुरेश के रूप में की गयी है . बृहस्पतिवार की सुबह यहां आईएमटी इलाके में स्थित चाय की दुकान पर परिजनों को उसका शव मिला .



निजी रंजिश का लग रहा है मामला
मृतक के भाई की शिकायत पर बल्लभगढ़ के सदर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, पुलिस को शक है कि यह निजी रंजिश का नतीजा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि छह दिन पहले बल्लभगढ़ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में गोली मारकर भरत सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपित पुत्रवधू गीता को गुप्त सूचना के आधार पर बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी महिला को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

सुरेश का नहीं है किसी से विवाद
दरअसल ग्रामीणों के मुताबिक सुरेश शांत स्वभाव का व्यक्ति था. उसका गांव में किसी भी व्यक्ति से कोई झगड़ा नहीं था. सुरेश के घरवालों ने यह बताया कि सुरेश का किसी से भी कोई विवाद नहीं था. उनका कहना है कि जिस व्यक्ति का किसी से कोई झगड़ा नहीं था उस व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया जिससे परिजनों को जांच को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न हो. इसके साथ पुलिस ने यह भी बताया कि सुरेश के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है. मोबाइल  से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि किसका फोन आया था. और किसके बुलाने पर सुरेश रात को बाहर गया था.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली में आश्रम अंडरपास कब तैयार हो जाएगा? नोएडा, फरीदाबाद, इंडिया गेट लाजपत नगर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी


Faridabad Murder Case: केस वापस नहीं लिया तो फरीदाबाद में सगाई समारोह में पहुंचकर मार दी गोली, पुलिस कर रही तलाश