फरीदाबाद: झोले में 50 लाख लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस को नहीं दे पाया सही जानकारी, IT को सौंपी गई रकम
फरीदाबाद में सेक्टर-16 में भिखारी के भेष में एक व्यक्ति रात के समय झोले में पैसे लेकर घूम रह था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उस व्यक्ति से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं और पैसे आयकर विभाग को सौंप दिए हैं.
हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने सेक्टर 16 से रात के समय एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है. इस व्यक्ति के पास से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं और इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है. बाताया जा रहा है कि रात के समय गश्त कर पुलिस की ईआरवी ने युवक को रोककर रात के समय तीन बजे घूमने का कारण पूछा तो युवक पुलिस को ठीक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने इसकी तलाशी ली और उसके पास प्लास्टिक के कट्टे में दो पॉलिथीन में नोटों की गड्डियां मिली.
वहीं ईआरवी टीम ने सेक्टर-17 थाने में संपर्क कर मामले की सूचना दी और मौके पर पहुंची थाने कि टीम ने नोटों की गिनती की तो 50 लाख रुपये मिले. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी और पूछताछ करने के लिए मौके पर आयकर विभाग अधिकारियों को बुलाया गया. फिर इस व्यक्ति को आयकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया, हालांकि अभी तक यह पैसे किसके हैं और वह व्यक्ति कौन है इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति उसने बताया कि वह चावल का काम करता है और वह किसी को पैसे देने जा रहा था. इसके साथ ही उसने यह भी कहा है कि वह सेक्टर-16 का निवासी है और पैसे लेकर पंजाब में जमीन खरीदने जा रहा है. जब उससे इन पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ERV 203 मे तैनात इंचार्ज बलवान सिंह ने रात के समय घूमते हुए उस व्यक्ति को देखा और संदिग्ध होने पर उससे पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.