Woman Thrown Out Moving Jhelum Express Train: हरियाणा के फरीदाबाद से बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ट्रेन के टीटीई ने एक 40 वर्षीय महिला को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. जनरल टिकट पर एसी कोच में चढ़ने पर टीटीई महिला पर भड़क गया. टीटीई ने पहले तो महिला का सामान ट्रेन से बाहर फेंक दिया और फिर ट्रेन चलते समय उसे धक्का दे दिया.
टीटीई ने जैसे ही महिला को चलती ट्रेन से धक्का दिया तो वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. ट्रेन से गिरने के बाद महिला के सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं. खबरें हैं कि महिला हरियाणा के फरीदाबाद से झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुई और झांसी में एक शादी में शामिल होने जा रही थी. महिला ने टीटीई से जुर्माना लेने के लिए भी कहा, जिस पर टीटीई को गुस्सा आ गया और उसने महिला की बात नहीं सुनी और उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया.
टीटीई के खिलाफ मामला दर्ज
महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है और बताया जा रहा है कि घायल महिला की हालत गंभीर है. टीटीई के खिलाफ जीआरपी ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. महिला को धक्का देने के बाद टीटीई मौके से भाग गया और पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की पहचान भावना के रूप में हुई है और वह फरीदाबाद के एसजीजेएम नगर की रहने वाली है. घटना के समय वह झांसी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी.
टीटीई ने महिला की एक न सुनी
घटना गुरुवार (29 फरवरी) को सामने आई जब उनकी बेटी उन्हें दोपहर करीब 12 बजे स्टेशन पर छोड़ गई. ट्रेन खुलने ही वाली थी कि जल्दबाजी में एसी कोच में चढ़ गया. टीटीई ने महिला को गलत कोच में चढ़ते देखा और उसे तुरंत उतरने के लिए कहा. महिला ने टीटीई से कहा कि वह अगले स्टेशन पर उतरकर अपने कोच में जाएगी और जरूरत पड़ने पर जुर्माना लेने के लिए भी कहा. हालांकि टीटीई ने महिला की एक न सुनी और फिर उसका सामान ट्रेन से बाहर फेंक दिया और महिला को चलती झेलम एक्सप्रेस ट्रेन से धक्का दे दिया.
लता गौतम की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत