Faridabad: बहन ने मोबाइल छोड़कर पढ़ने के लिए कहा तो छोटे भाई को आया गुस्सा, गला दबाकर उतारा मौत के घाट
Faridabad Crime: एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है. घटना के समय परिवार के सदस्य शादी में शामिल होने के लिए गए थे.
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक युवक द्वारा अपनी बड़ी बहन की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया युवक ने मजह पढ़ाई के लिए टोकने पर अपनी बड़ी बहन की हत्या कर दी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि मामला फरीदाबाद के अगवानपुर स्थित ओम इनक्लेव का है. जहां 19 वर्षीय प्रियांशु ने बड़ी बहन का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.
परिवार शादी में शामिल होने गया था यूपी
पुलिस के अनुसार, वारदात के दिन आरोपी का परिवार शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गया था. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और उत्तराखंड के मसूरी चला गया ताकि किसी को उस पर शक न हो. पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 12वीं की परीक्षा दी थी और वह पढ़ाई में कमजोर था इसलिए उसकी बहन हमेशा पढ़ने के लिए कहती रहती थी. हत्या वाले दिन भी बड़ी बहन ने प्रियांशु को मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा तो आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
लड़के के पिता ने दी पुलिस को शिकायत
परिवार के सदस्य जब घर लौटे तो देखा कि बेटी मृत पड़ी हुई है और बेटा प्रियांशु भी घर से गायब है. लड़की के पिता को जब बेटे पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी लड़का अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में OPS पर आंदोलन, महेन्द्रगढ़ से शुरू हुई साइकिल यात्रा, डिप्टी CM पर लगाए ये बड़े आरोप