Faridkot: केंद्रीय जेल से मोबाइल मिलने का सिलसिला जारी, छापेमारी में एक बार फिर 13 फोन बरामद
Faridkot Crime News: फरीदकोट केन्द्रीय माडर्न जेल में छापेमारी कर अचानक चेकिंग से हड़कंप मच गया. कैदियों के पास मोबाइल फोन बरामद होने से जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Punjab News: फरीदकोट की केन्द्रीय माडर्न जेल में मोबाइल फोन बरामद होने का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर जेल की बैरकों और वार्डों की तलाशी के दौरान 13 मोबाइल फोन बरामद होने से हड़कंप मच गया. सहायक सुपरिटेंडेंट जसकिंदर सिंह ने बताया कि जेल की विभिन्न बैरकों और वार्डों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.
तलाशी अभियान में मोबाइल फोन कैदियों से जब्त किए गए. कैदियों ने मोबाइल फोन को विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखा था. तलाशी अभियान में जेल प्रबंधन ने चप्पे-चप्पे खंगाले.
माडर्न जेल से बरामद हुए मोबाइल फोन
जेल प्रबंधन ने एक अज्ञात समेत कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि 17 मार्च को केन्द्रीय माडर्न जेल से 18 फोन बरामद हुए थे. एबीपी न्यूज़ ने ऑपरेशन दुर्दांत के तहत जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दूसरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया था. इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई के कई बड़े खुलासे पर प्रदेश की जेलों में सर्च अभियान चलाने का फैसला लिया गया.
सर्च अभियान के क्रम में मिली सफलता
सर्च अभियान के क्रम में फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल को खंगाला गया. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दूसरे इंटरव्यू में सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने का खंडन किया. उसने बताया कि लिखा गया खत भी हमारे किसी लड़के का नहीं है. सलमान खान को बिश्नोई ने माफी मांगने की नसीहत दी. उसने कहा कि बीकानेर के बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांग लें, वरना मैं अभी गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा.
बिश्नोई ने माना कि उसका लक्ष्य सलमान खान को मारना है.पिछले 4-5 सालों से सलमान खान की हत्या करने में लगा है. अगर सलमान खान माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी. बिश्नोई ने सलमान को अहंकारी बताया.