Punjab News: ट्रक डाइवर्स की हड़ताल के बीच पंजाब में हर जगह पेट्रोल पंपों पर भीड़ है. इस बीच फरीदकोट जिले के एक गांव में तेल डलवाने को लेकर झगड़ा हो गया. मामला इस कदर बिगड़ गया कि गोली चल गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना फार्डकोट के गांव औलख की है. जहां पेट्रोल भरवाने आए कुछ युवकों की पेट्रोल पंप के मालिक के साथ बहस हो गई. मामला इस कदर बढ़ गया कि पंप के मालिक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी और और एक युवक जिसकी पहचान अमरिंदर सिंह के रूप में हुई की, टांग में लग गई.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा शाम कि पंप पर पेट्रोल डलवाने को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक बरजिंदर सिंह ने फायर कर दिया और जो युवक झगड़ रहे थे उनमें से एक अमरिंदर सिंह को गोली लगी. डीएसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काफी लंबी लाइन थी और किसी वजह से झगड़ा हो गया. घायल युवक खतरे से बाहर है और हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा रहा है.
चंडीगढ़: टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर को इससे ज्यादा नहीं मिलेगा तेल, हड़ताल के चलते फैसला
बता दें कि पंजाब और हरियाणा के पेट्रोल पंप पर मंगलवार को अफरातफरी का माहौल रहा और कतार में खड़े वाहन मालिक अपने-अपने वाहनों में ईंधन भरवाने की जद्दोजहद करते नजर आए. लोग वाहन से टक्कर मारकर फरार होने के मामले में सख्त सजा का कानूनी प्रावधान प्रस्तावित करने के खिलाफ ट्रक चालकों की हड़ताल के मद्देनजर ईंधन की आपूर्ति ठप होने को लेकर आशंकित हैं.
हरियाणा में कानून के नए प्रावधान के खिलाफ बस संचालक और ऑटो रिक्शा संघ भी शामिल हो गए और अंबाला में कुछ पेट्रोल पंप पर ईंधन की कमी की खबर मिली. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी वाहन मालिक घबराहट में ईंधन की खरीददारी करते नजर आए. औपनिवेशिक काल की भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) का स्थान लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में प्रावधान किया गया है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले और पुलिस या प्रशासन को सूचित किए बिना भागने वाले चालकों 10 साल तक की जेल या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.