Punjab News: पंजाब के फरीदकोट में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों (Gurdit Singh Sekhon) की सुरक्षा जिप्सी से एक बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सड़क पर शवों को रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सादिक रोड पर हुआ है. मरने वाले दोनों बाइक सवार हैं जो फरीदकोर्ट के गांव झोटीवाला के निवासी हैं.
जानकारी के अनुसार, विधायक उस वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे. जैसे ही उन्हें इस हादसे की सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और परिवार के साथ शोक संवेदना प्रकट की. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार वालों को हर संभव मदद का भी विश्वास दिलाया. विधायक ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से इस दौरान की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें मृतक के परिवार वाले शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विधायक ने कैप्शन में लिखा, 'मक्की, फरीदकोट में दो मोटरसाइकिल सवार, एक पायलट कार से टकराए, दोनों की मौत बहुत ही दुखद तरीके से हो गई. मौके पर पहुंचकर परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें विश्वास दिलाया कि मैं उनकी हर तरह से मदद करूंगा.' बताया जा रहा है कि फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मौके की जांच में जुट गई है. साथ ही मृतक के परिजनों को समझाकर प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझाइश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
पंजाब में भी कामयाब हुआ दिल्ली वाला फॉर्मूला, पहली बार 604 स्टूडेंट्स ने एक साथ पास की NEET परीक्षा