Punjab News: फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह और विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला को नामजद किया है. डीजीपी गौरव यादव ने अमृतपाल सिंह की शमूलियत के बारे में खुलासा किया था. इस मामले में अब तक कुल 6 व्यक्तियों को  नामजद किया जा चुका है. अमृतपाल सिंह और अर्श डल्ला के अलावा रेकी करने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपियों और विदेश में बैठे कर्मवीर के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


बता दें कि 9 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के दौरान फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस को सांसद अमृतपाल सिंह की भूमिका के सबूत मिले हैं. अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. गुरप्रीत हत्याकांड के पीछे अमृतपाल सिंह का हाथ है. इस साजिश की जांच की जा रही है.


3 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस हत्या का मास्टरमाइंड अर्श डल्ला है. पकड़े गए तीनों आरोपियों ने गुरप्रीत सिंह की रेकी की थी.


चुनाव प्रचार कर लौटते समय मारी गोली
फरीदकोट के गांव हरीनौ में गुरप्रीत सिंह की बाइक सवार हमलावरों ने हत्या कर दी थी. गुरप्रीत सिंह सरपंच पद की प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान बाइक सवारों ने उसपर गोलियां चलाई. गंभीर हालत में गुरप्रीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह वारिस पंजाब के अलावा बहिबल इंसाफ मोर्चे से भी जुड़ा हुआ था. कुछ समय पहले से उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी. 


गुरप्रीत सिंह हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें 3 डीएसपी और एक एसपी भी शामिल है.


यह भी पढ़ें: Mission Samrath: मिशन समर्थ से पंजाब के बच्चे बनेंगे हुनरमंद