Farm Laws Repeal: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की केंद्र सरकार की घोषणा को किसानों के संघर्ष की जीत करार देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘‘देर आए दुरुस्त आए.’’संगरूर से सांसद मान ने कहा कि सरकार को इन कानूनों को बहुत पहले ही वापस ले लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के प्रदर्शन के दौरान करीब 700 किसानों ने अपनी जान गंवा दी.’’


एक साल से प्रदर्शन कर रहे थे किसान
मान ने कहा, ‘‘यह किसानों के संघर्ष की जीत है.’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है. किसान पिछले करीब एक साल से इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.


क्या वे लोग माफी मांगेंगे
मान ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि कभी-कभी सरकारें गलत कानून बना देती हैं.’’उन्होंने कहा कि जब किसान कह रहे थे कि ये कानून उनके लिए स्वीकार्य नहीं हैं, तो उन्हें वापस लेने में क्या नुकसान था. मान ने केंद्र सरकार की घोषणा पर कहा, ‘‘देर आए, दुरुस्त आए.’’मान ने कहा कि किसानों को आतंकवादी, अलगाववादी आदि कहने वाले लोग क्या अब माफी मांगेंगे.


ये भी पढ़ें: 


Farm Laws Repeal: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों का किया धन्यवाद, चरणजीत सिंह चन्नी बोले- ये किसानों के लंबे संघर्ष की जीत


Uttar Pradesh News: जौनपुर में आर्थिक तंगी की वजह से तीन सगी बहनों ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या