Punjab News: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) को कैंट के पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस से शिफ्ट किया गया है. सूत्रों के अनुसार उन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. तीन दिन पहले पंजाब पुलिस जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद देर रात जालंधर के पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में उपचार के लिए लेकर आई थी.


इसके बाद अगले दिन सुबह 8:00 ही जालंधर कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उपचार के लिए लेकर चली गई. जगजीत सिंह डल्लेवाल कई दिनों से अनशन पर हैं. उनके अनशन को 100 से ज्यादा दिन हो गए हैं. उनका यह अनशन किसान आंदोलन का हिस्सा है. ये किसान एमसपी पर गारंटी के साथ कई मांगें कर रहे हैं. 


उधर, हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर से कंक्रीट के बैरिकेड हटा दिए हैं जबकि पंजाब पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से किसानों को हटाया है. पटियाला एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि इसके लिए किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है.


कौन हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल?


जगजीत सिंह डल्लेवाल किसान आंदोलन के प्रमुख नेताओं में हैं. वह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जुड़े हुए हैं और कई किसान आंदोलन का नेतृत्व कर चुके हैं. वह शुरुआत में संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा था लेकिन पार्टी नेता बलबीर सिंह राजेवाल के 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने पर वह इससे अलग हो गए थे. बाद में उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का गठन किया था. इसके साथ ही उन्होंने 150  किसान संगठनों को एकजुट किया था.


परिवार में बांट दी सपत्ति


जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 16 नवंबर 2024 से पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन शुरू किया था. इस प्रदर्शन ने तब सबका ध्यान खींचा जब डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने लगी. अनशन के 100 दिन होने पर उनके पैरों में सूजन होने लगी.पूरे अनशन के दौरान हालांकि डॉक्टर्स उनकी निगरानी करते रहे. तबीयत बिगड़ने के बावजूद उन्होंने अनशन नहीं छोड़ा. बताया जाता है कि अनशन शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी सपत्ति परिवार के सदस्यों के बीच बांट दी थी.