Punjab News: चन्नी सरकार पर बरसे किसान नेता, मीटिंग का करेंगे बॉयकॉट, ड्रामा करने के लगाए आरोप
Farmer Protest: किसान नेताओं ने चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर ड्रामा करने के आरोप लगाए हैं. किसान नेता चरणजीत चन्नी की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं.
![Punjab News: चन्नी सरकार पर बरसे किसान नेता, मीटिंग का करेंगे बॉयकॉट, ड्रामा करने के लगाए आरोप Farmer Leader lashes out at Charanjit Singh Channi govt for the postpone of meeting Punjab News: चन्नी सरकार पर बरसे किसान नेता, मीटिंग का करेंगे बॉयकॉट, ड्रामा करने के लगाए आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/a1ceb9806dae658df3ff6c36c4e9126e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmer Protest: केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन खत्म करने के बाद पंजाब के किसान नेताओं ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है. बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि अब वह चरणजीत सिंह चन्नी की बुलाई किसी मीटिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे. किसान नेता ने चन्नी सरकार पर ड्रामा करने के आरोप लगाए.
दरअसल किसानों की मांगों पर बात करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से 17 दिसंबर को एक मीटिंग बुलाई गई थी. लेकिन बाद में इस मीटिंग को 17 की बजाए 20 दिसंबर पर शिफ्ट कर दिया गया. पंजाब सरकार की ओर से कहा गया कि किसानों की कुछ जत्थेबंदियां 17 दिसंबर को मीटिंग में नहीं पहुंच सकती थीं.
किसान नेताओं की ओर से मीटिंग को टालने पर आपत्ति जाहिर की गई है. बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा, ''अगर कुछ जत्थेबंदियां नहीं आ सकती हैं तो इसका मतलब ये थोड़ी है कि आप मीटिंग को ही टाल देंगे. हम अब चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से बुलाई गई मीटिंग में शामिल नहीं होंगे और उसका बॉयकॉट किया जाएगा.''
चन्नी सरकार पर लगे ड्रामा करने के आरोप
किसान नेता बलबीर राजेवाल का आरोप है कि उन्हें चन्नी सरकार की ओर से मीटिंग का न्योता नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ''हमें सरकार की ओर से मीटिंग का न्योता नहीं मिला है. बार बार मीटिंग को बदला जा रहा है. हमें पता है चुनाव नजदीक हैं इसलिए ये लोग बात मानना नहीं चाहते हैं और सब ड्रामा कर रहे हैं.''
बता दें कि पंजाब के किसान नेताओं ने कहा है कि अगर अगले कुछ दिनों में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार किसानों की मांग पूरा नहीं करती है तो उसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)