कंगना रनौत पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर बोले, 'कोई बयान देकर कैसे कह सकता है कि...'
Sarwan Singh Pandher on Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने एकबार फिर अपने बयान के कारण विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने अब कृषि कानून को लेकर बयान दिया है.
Punjab News: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कंगना ने उन तीन कृषि कानूनों पर बयान दिया था जिन्हें 2021 में वापस लिया जा चुका है. हालांकि विरोधियों के निशाने पर आने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण देते हुए यह जरूर कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है और पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
उधर, किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस पर तीखा रुख दिखाया है. पंढेर ने कहा कि अगर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पहले ही उन कानूनों को वापस ले लिया है और फिर भी उसकी सांसद उन कानूनों पर बयान देती हैं तो उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. पंढेर ने यह सवाल भी पूछा कि कोई नीतिगत मामलों पर बयान दे कर यह कैसे कह सकता है कि यह उसकी व्यक्तिगत राय है? बीजेपी का इस मुद्दे पर भंडाफोड़ हो गया है.
कांग्रेस के निशाने पर भी हैं कंगना
बता दें कि कंगना के बयान वाले वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह यह कहती हुई सुनी जा रही हैं कि कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. यह किसानों के हित में लाया जाना चाहिए. किसानों को इसे वापस लाने की मांग करनी चाहिए ताकि उनकी उन्नति में कोई बाधा ना हो.
इस पर कांग्रेस नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी पर हमला करते हुए यह दावा किया कि यह कंगना रनौत को कृषि कानूनों को बहाल करने के पक्ष में अपने मुखपत्र के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी एजेंडे के लिए बीजेपी कंगना को प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
कंगना पर एक्शन ले बीजेपी- बाजवा
बाजवा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस बयान के पीछे नहीं है, तो उसे कंगना के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बाजवा ने कहा कि कंगना लगातार किसान समुदाय पर हमला कर रही हैं जबकि बीजेपी चुपचाप देख रही है. बाजवा ने कहा कि यह बहुत सावधानी से तैयार की गई रणनीति है. बीजेपी कंगना के जरिए किसानों पर हमला कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mohalla Clinic: पंजाब को मिली 30 नए मोहल्ला क्लीनिक की सौगात, CM भगवंत मान बोले- 'कुछ नेता राज्य में...'