Farmer Protest: पीएम नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद भी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों की तादाद बढ़ने जा रही है. 26 नवंबर को किसान आंदोलन (Farmer Protest) का एक साल पूरा होने जा रहा है और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की ओर से एक साल पूरा होने किसानों से बॉर्डर पर पहुंचने का आहवान किया गया है. एसकेएम की कॉल पर भारी तादाद में पंजाब के अलग अलग हिस्सों से किसानों ने ट्रैक्टर और ट्राली के साथ दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में पंजाब के गांव से लोग दिल्ली बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं. संगरूर से किसानों का एक बड़ा जत्था दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक 24 और 25 नवंबर को हजारों किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं.


आंदोलन जारी रहेगा


किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही साफ कर चुका है कि यह आंदोलन अभी जारी रहेगा. इसके साथ ही एसकेएम ने अपने किसी भी कार्यक्रम में बदलाव नहीं करने की बात भी कही है. एसकेएम का कहना है कि जब तक तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संसद में बिल नहीं पास हो जाता है तब तक वो पीछे नहीं हटने वाले हैं.


इसके अलावा किसान आंदोलन में न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाने की मांग भी उठाई जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि मोदी सरकार ने हमारी सिर्फ एक ही मांग को स्वीकार किया है और जब तक हमारी बाकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा.


Punjab News: बिजली दरों में कटौती का फायदा आज से होगा, पुराने बिलों पर ऐसे मिलेगी राहत