Farmer Protest: किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनने के आसार नज़र आ रहे हैं. एसकेएम के नेता कुलवंत संधू ने दावा किया है कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानने के लिए तैयार हो गई है. एसकेएम की ओर से संकेत मिले हैं कि बुधवार को आंदोलन को लेकर कोई बड़ा एलान हो सकता है.


तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद किसानों ने अपनी बाकी मांगों को लेकर अभी तक आंदोलन जारी रखा है. सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से मंगलवार को एक अहम बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान ही किसानों को केंद्र सरकार की ओर से बाकी मांगों पर लिखित आश्वासन मिला है.


इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने केसों की वापसी के मामले को लेकर केंद्र सरकार से बात करने के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनाई थी. सरकार की ओर से हालांकि बीते दो दिनों में कमेटी से बातचीत करने के लिए कोई न्योता नहीं भेजा गया. 


एसकेएम कर रहा है इस बात की कोशिश


संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत उनकी 6 मांगें बाकी हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल पंजाब के अधिकतर नेता हालांकि अब आंदोलन खत्म करने के पक्ष में नज़र आ रहे हैं. आंदोलन में शामिल हरियाणा के नेताओं की राय हालांकि अलग है.


संयुक्त किसान मोर्चा की ओर दोनों खेमों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को हुई बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन को लेकर बड़ा एलान करने पर सहमति बनाने के करीब पहुंच चुका है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एमएसपी गारंटी पर सरकार से बात करने के लिए कमेटी का एलान किया जा सकता है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बोला हमला, अकाली दल के साथ गठजोड़ का आरोप लगाया