Farmer Protest: हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने संयुक्त किसान मोर्चा के आगे झुकने के संकेत दिए हैं. किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर गुरनाम सिंह अपने संगठन की अलग यात्रा निकालना चाहते थे. लेकिन अब गुरनाम सिंह ने दिल्ली कूच का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है. गुरनाम सिंह चढूनी संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के प्रोग्राम में ही सहयोग देते हुए नज़र आएंगे.


गुरनाम सिंह ने वीडियो जारी कर इंडिया गेट तक यात्रा कैंसिल करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''इस आंदोलन के लिए लोगों ने बहुत योगदान दिया है. हम इस आंदोलन को टूटने नहीं देना चाहते. लोगों की भावना हमारे साथ जुड़ी है. उसके बावजूद हम अपनी इंडिया गेट तक निकाले जाने वाली यात्रा को रद्द कर रहे हैं. हम आंदोलन के लिए सिर झुकाने को तैयार हैं. हम अपना दिल्ली कूच का प्रोग्राम रद्द करते हैं.''


गुरनाम सिंह ने आगे कहा, ''अब पूरे देश के किसान यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में लाखों लोग जुड़ेंगे. यह काफी बड़ा आंदोलन होगा. लाखों लोग इंडिया गेट पर जाएंगे. इसलिए हम अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं. हम इस आंदोलन के साथ हैं और इस आंदोलन के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. हम अपना आंदोलन वापस ले रहे हैं.''


फूट की खबरें आई थीं सामने 


इससे पहले किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं में फूट की खबरें सामने आई थी. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद सत्र के दौरान हर दिन 500 किसानों को दिल्ली भेजने का फैसला किया है. गुरनाम सिंह इस फैसले से नाराज बताए जा रहे थे इसलिए उन्होंने आंदोलन का एक साल पूरा होने पर अलग से दिल्ली कूच करने का एलान किया था.


गुरनाम सिंह पर हालांकि किसान नेताओं द्वारा अपनी अलग यात्रा रद्द करने का दबाव बनाया गया. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का मानना था कि इस बात से गलत संदेश जाएगा और इससे आंदोलन को नुकसान पहुंचेगे. 


Punjab: पंजाब सरकार Halwara Airport का नाम शहीद करतार सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी