Farmer Protest: गुरनाम सिंह चढूनी की पीएम मोदी को धमकी, अगर जबरदस्ती हुई तो आपके घर में मनाएंगे दिवाली
Farmer Protest: गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार का निशाने पर लिया है. चढूनी का कहना है कि अगर सरकार कोई जबरदस्ती करती है तो फिर नतीजा बेहद बुरा होगा.
![Farmer Protest: गुरनाम सिंह चढूनी की पीएम मोदी को धमकी, अगर जबरदस्ती हुई तो आपके घर में मनाएंगे दिवाली Farmer Protest, Gurnam Singh Charuni warns PM Modi, ask him not to make any trouble Farmer Protest: गुरनाम सिंह चढूनी की पीएम मोदी को धमकी, अगर जबरदस्ती हुई तो आपके घर में मनाएंगे दिवाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/2c8f4907df4e3784f7703913b76b9977_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmer Protest: टिकरी बॉर्डर खोलने को लेकर अब केंद्र सरकार और किसान आमने-सामने हैं. हरियाणा में किसान आंदोलन (Farmer Protest) की अगुवाई कर रहे गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने सरकार से बॉर्डर खाली करने के लिए किसी तरह की जबरदस्ती नहीं करने को कहा है. चढूनी का कहना है कि अगर सरकार जबरदस्ती करती है तो किसान दिवाली मनाने के लिए पीएम मोदी के घर पहुंच जाएंगे.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से टिकरी बॉर्डर खोलने को लेकर किसानों के बीच तनाव की स्थिति है. दिल्ली पुलिस ने समझौते के तय हुई जगह से ज्यादा रास्ता खोला. जिसके बाद किसानों के बीच ऐसी बातें फैल गई कि दिवाली से पहले सरकार की ओर से बॉर्डर खाली करवाए जा सकते हैं.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, ''सरकार कई दिन से बॉर्डर खोलने की तैयारी कर रही है. लोगों में चर्चा चल रही है कि सरकार दिवाली से पहले बॉर्डर खाली करवाएगी. हमारी सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि वह किसी तरह की भूल में नहीं रहे. अगर सरकार ने सड़के खाली करवाने की कोशिश कि तो फिर इस बार की दिवाली मोदी के घर के बाहर मनाएंगे.''
क्या दिल्ली में एंट्री करेंगे किसान?
गुरनाम सिंह चढूनी ने आगे कहा, ''सरकार को चेतावनी है कि हम शांति से बैठे हैं. अगर सरकार छेड़खानी करने की कोशिश करती है तो फिर हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे और पूरे हरियाणा क्या पूरे देश के किसान दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे. किसान भाई अलर्ट रहें और रात को भी मैसेज आए तो दिल्ली की तरफ बढ़ जाएं.
बता दें कि दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बीते एक साल से किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने और एमएसपी पर कानून बनवाने को मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
Tikri Border: क्या दिल्ली पुलिस तोड़ रही है समझौता? राकेश टिकैत ने दी चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)