Farmer Protest: किसान संगठन बुलाएंगे अहम मीटिंग, आंदोलन को दोबारा शुरू करने पर होगा विचार
Farmer Protest: किसान एमएसपी गारंटी समेत बाकी बची हुई मांगों को लेकर दोबारा एकजुट होने की तैयारी कर रहे हैं. 10 मार्च के बाद आंदोलन दोबारा हो सकता है.
Farmer Protest: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद एक बार फिर से किसानों की बाकी बची हुई मांगों का मुद्दा गरमा सकता है. कई किसान संगठनों ने एमएसपी (MSP) समेत बाकी बची हुई मांगों को लेकर आंदोलन दोबारा शुरू करने की तैयारी कर ली है. 10 मार्च के बाद किसान संगठन दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ram Leela Ground) में आंदोलन शुरू कर सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए 22 किसान संगठनों को न्योता भेजा गया है. इस मीटिंग में 11 दिसंबर को खत्म हुए किसान आंदोलन को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा.
इतना ही नहीं पंजाब के जिन किसान संगठनों ने विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था वो भी नए आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं. आंदोलन को दोबारा शुरू करने वाली मीटिंग चुनाव लड़ने वाले संगठनों को भी बुलाया जाएगा.
बाकी बची मांगों को लेकर होगा आंदोलन
किसान सभा के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने कहा कि अभी किसानों की बहुत सारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा, ''हमारी बाकी बची हुई मांगों में एमएसपी गारंटी कानून, किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज हुए पर्चे, लखीमपुरी खिरी मामले में मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी, 700 से ज्यादा किसानों की मौत का मुआवजा शामिल है. हमारी ये सभी मांगें पूरी होने चाहिए.''
बता दें कि 11 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. पिछले महीने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली में एक मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग के बाद उन किसान संगठनों को एसकेएम से बाहर कर दिया था जिन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया. हालांकि अब उन संगठनों को दोबारा एसकेएम का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है.