Farmer Protest: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का एक साल पूरा हो गया है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के कॉल पर पंजाब और हरियाणा से हजारों किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं. किसान आंदोलन (Farmer Protest) का एक साल पूरा होने पर सिंघु बॉर्डर पर पिज्जा लंगर का आयोजन किया गया है.
किसानों द्वारा चलाए जा रहे पिज्जा लंगर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सिंघु बॉर्डर पर पिज्जा लंगर का आनंद लेने के लिए किसानों की लंबी लंबी लाइनें भी देखने को मिली हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब किसान आंदोलन में पिज्जा लंगर का आयोजन हुआ है. पिछले साल आंदोलन की शुरुआत के दौरान भी सिंघु बॉर्डर पर पिज्जा लंगर का आयोजन किया गया था. पिज्जा लंगर की वजह से किसानों को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. किसानों ने हालांकि साफ कर दिया था कि जब वो पिज्जा बनाने का सामान उगा सकते हैं तो फिर उनके पिज्जा खाने पर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं.
आंदोलन जारी रहेगा
पीएम मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि उनकी सिर्फ एक ही मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है. एसकेएम का कहना है कि जब तक केंद्र की मोदी सरकार एमएसपी पर कानून समेत बाकी मांगें नहीं मांग लेती है तब तक किसान बॉर्डर से वापस नहीं लौटेगे.
संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले से तय अपने किसी कार्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं किया है. टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन का एक साल पूरा होने पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसका अलावा किसानों की ओर से संसद सत्र शुरू होने पर ट्रैक्टर रैली निकालने का भी आह्वान किया गया है.
Amarinder Singh ने किया परनीत कौर का बचाव, हरीश चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप