Farmer Protest: किसान आंदोलन (Farmer Protest) की वजह से हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के नेता निशाने पर हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा को हिसार जिले के नारनौंद शहर में किसानों का विरोध झेलना पड़ा है. इस दौरान किसानों और पुलिस की बीच टकराव भी देखा गया जिसमें एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


रामचंद्र जांगड़ा शुक्रवार सुबह नारनौंद में एक धर्मशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. आंदोलन कर रहे किसानों ने पहले ही चेतावनी जारी कर रखी थी कि हिसार जिले में बीजेपी नेताओं का विरोध किया जाएगा. जैसे ही किसानों को रामचंद्र जांगड़ा के आने की जानकारी मिली वो धर्मशाला पर विरोध करने पहुंच गए.


किसानों ने बीजेपी सांसद को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों को रोकने के लिए सिक्योरिटी में तैनात पुलिस आगे बढ़ी तो टकराव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प में एक किसान के बुरी तरह से घायल होने की जानकारी मिली है.


किसान की हालत गंभीर


घायल किसान को हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसान की हालत काफी गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया जा सकता है.


इससे पहले बुधवार को भी हिसार में किसानों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हिसार पहुंचने की जानकारी मिलने पर किसान उनका विरोध करने पहुंचे. उस दौरान भी पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प में एक किसान जख्मी हुआ.


Akshay Kumar की Sooryavanshi का पंजाब में हुआ विरोध, किसानों ने अभिनेता का पुतला फूंका