Farmer Protest: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अहम बैठक होने जा रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि संयुक्त किसान मोर्चा बुधवार को होने वाली बैठक में कोई बड़ा एलान कर सकता है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हालांकि आंदोलन के जारी रहने के संकेत दिए हैं. आज की मीटिंग में सरकार के प्रस्ताव पर बात होगी.


राकेश टिकैत का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो प्रस्ताव भेजा है उसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा, ''दो बजे बैठक में इन सब विषयों पर चर्चा होगी. सरकार ने प्रस्ताव भेजा था कि वे हमारी मांगों पर सहमत हैं और हमें अपना आंदोलन वापस ले लेना चाहिए. लेकिन सरकार का प्रस्ताव स्पष्ट नहीं है.''


राकेश टिकैत ने दावा किया है कि सारे मांगें माने जाने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा, ''सभी चीजों का हल निकलने तक कोई घर नहीं जा रहा है. हमारा आंदोलन कहीं नहीं जा रहा है. हम यहीं रहेंगे.''


बंटे हुए नज़र आ रहे हैं किसान नेता


दूसरी ओर बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि उन्होंने सरकार के प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण मांगा है और बुधवार को फिर इस मुद्दे पर बैठक होगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दोपहर 2 बजे सिंघु बॉर्डर पर बैठक बुलाई है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भी ऐसे संकेत मिले हैं कि आज आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.


हालांकि ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि आंदोलन खत्म करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की राय बंटी हुई है. पंजाब के अधिकतर किसान नेता आंदोलन खत्म करके घर वापस जाने के पक्ष में हैं, जबकि हरियाणा के किसान नेताओं का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून के बन जाने तक आंदोलन को जारी रखा जाना चाहिए.


Punjab News: अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर नहीं हुई बात, ढिंढसा के पत्ते भी हैं बंद