Farmer Protest: चरणजीत सिंह चन्नी के साथ किसान संगठनों की बैठक खत्म, सीएम ने दिलाया इस बात का भरोसा
Farmer Protest: किसान संगठन अपनी बाकी बची हुई मांगों को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मिलने पहुंचे थे. अगली बैठक 29 दिसंबर को होगी.
![Farmer Protest: चरणजीत सिंह चन्नी के साथ किसान संगठनों की बैठक खत्म, सीएम ने दिलाया इस बात का भरोसा Farmer Protest, SKM meet with CM Charanjit Singh Channi ends, next deadline 29th December Farmer Protest: चरणजीत सिंह चन्नी के साथ किसान संगठनों की बैठक खत्म, सीएम ने दिलाया इस बात का भरोसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/de27647cac791c38980e26a4995d566e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmer Protest: पंजाब के किसान संगठनों और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच बैठक खत्म हो गई है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि वह उनकी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे. किसान संगठनों और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच अगली मीटिंग 29 दिसंबर को होगी.
भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) की ओर से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ हुई मीटिंग के बारे में जानकारी दी गई है. बीकेयू (उगराहां) के मुखिया जोगिंद्र सिंह उगराहां ने कहा, ''हमने कर्ज माफी, मुआवजे और बाकी बची हुई मांगों को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात की. सीएम ने भरोसा दिलाया कि वह हमारी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे. पंजाब सरकार के साथ 29 दिसंबर को हमारी दोबारा मीटिंग होगी.''
संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल पंजाब के 32 किसान संगठनों ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात की है. एसकेएम की ओर से मीटिंग के बारे में और ज्यादा जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है.
पंजाब में चल रहा है किसानों का आंदोलन
20 दिसंबर से ही पंजाब के सभी जिला सचिवालयों के बाहर बीकेयू (उगराहां) ने स्थाई मोर्चे लगा रहे हैं. बीकेयू की ओर से दावा किया गया है कि वह 24 दिसंबर तक इसी तरह अपने आंदोलन को जारी रखेगा और इसके बाद आंदोलन को तेज किया जा सकता है.
किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने सोमवार को आंदोलन शुरू किया था. वे पूर्ण कर्ज माफी, कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Farmer Protest: पंजाब में किसानों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी, सीएम चन्नी से मिलेंगे एसकेएम के सदस्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)