Punjab News: पंजाब में बिजली कटौती और किसानों की आत्महत्या के मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार को निशाने पर ले लिया है. बीजेपी किसान मोर्चा के नेताओं ने आत्महत्या करने वाले राज्य के कुछ किसानों के परिवारों से मुलाकात की. इसके साथ ही बीजेपी के नेताओं ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा तथा एक सरकारी नौकरी देने की मांग की.


बीजेपी किसान मोर्चा के प्रमुख राजकुमार चाहर ने वित्तीय संकट के चलते कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले किसानों के कुछ परिवारों से मुलाकात की और अपनी ओर से उनमें से प्रत्येक को 50,000 रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की.


लोकसभा सदस्य चाहर ने इस बात का जिक्र किया कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वादा किया था कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा, लेकिन मान के शपथ ग्रहण करने के बाद से 20 किसानों ने आत्महत्या की है.


केजरीवाल की आलोचना की


बीजेपी नेता ने क्षतिग्रस्त फसल के लिए मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर कथित तौर पर बल प्रयोग करने को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की. बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने कभी भी उनके खिलाफ बल प्रयोग नहीं किया, जब वे तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे थे.


ये कानून अब वापस लिये जा चुके हैं. चाहर ने पंजाब के कई हिस्सों में 12 से 14 घंटे बिजली कटौती किये जाने को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''आप सरकार ने इसके बजाय किसानों को समन भेजा. केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए.''


Navjot Singh Sidhu के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय, मामला और आगे बढ़ा