Punjab News: पंजाब के किसान अब बार फिर रेल पटरियों पर उतर गए है. किसानों ने दोपहर 12 बजे से ट्रेन की पटरियों पर धरना शुरू किया है जो दोपहर 3 बजे तक चलने वाला है. इससे पहले ये किसान पंजाब के डीसी कार्यालयों और टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर चुके है. किसानों का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार के पास उनकी बातें सुनने का समय नहीं है. जिसके चलते उन्होंने ट्रेन रोकने का फैसला लिया. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तब तक वो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.