Haryana News: किसानों के मंगलवार को प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर हरियाणा में अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की कुल 114 कंपनियां तैनात की गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि हरियाणा पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय लागू किए हैं.


अधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि अलग-अलग जिलों में कुल 114 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें अर्द्धसैनिक बलों की 64 और हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये टुकड़ियां दंगा-रोधी उपकरणों से लैस हैं और उन जिलों में तैनात हैं जो संवेदनशील हैं और पंजाब की सीमा से लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके अतिरिक्त, उपद्रवियों और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों जैसी निगरानी प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जा रहा है. 


सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जनता से सोशल मीडिया मंचों पर भ्रामक सामग्री पर ध्यान न देने का आग्रह किया जाता है, क्योंकि पुलिस सक्रिय रूप से ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.


संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही हरियाणा सरकार के गृह विभाग की ओर से पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसानों की ओर से सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो संपत्ति क्षति वसूली कानून 2021 में निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार उनपर कार्रवाई होगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद की तरफ से सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर कहा गया है कि सार्वजनिक या निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई जिम्मेदार लोगों से ही की जाएगी. अधिकारियों को उपरोक्ट नियमों के अनुसार कार्रवाई करने और गृह विभाग को कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन पर सख्त हरियाणा की खट्टर सरकार, निजी-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली