Haryana News: किसानों संगठनों की तरफ से 13 फरवरी को प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर कंक्रीट के अवरोधक, सड़क पर बिछने वाले नुकीले अवरोधक, कंटीले तार और बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. ये सब किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए किया जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. आम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है कि क्या पीएम मोदी देश के किसानों के खिलाफ युद्ध लड़ने जा रहे हैं? ये कंक्रीट की दीवारें, ये बैरिकेड, ये कंटेनर, ये सुरक्षा बलों को तैनाती, देश के अन्नदाता किसानों को रोकने के लिए ऐसी हरकत पीएम मोदी को तानाशाह साबित करती हैं.


वहीं आप पंजाब की तरफ से एक वीडियो करते हुए के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है, "किसान विरोधी है मोदी सरकार' यह पाकिस्तान या चीन की सीमा नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा की सीमा है. मोदी सरकार के आदेश पर हरियाणा की खट्टर सरकार ने किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर बैरियर लगा दिए हैं."



अनुराग ढांडा ने खट्टर सरकार को घेरा


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार हरियाणा की आम जनता के मौलिक अधिकार को छीन रही है. राज्य के हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, आवागमन के सभी रास्ते बंद हैं. सीमेंट और कंक्रीट के ढांचों द्वारा सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है, जो भी रास्ते बंद किए गए हैं उनसे किसानों का कोई लेना-देना नहीं है. किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाकर अपना अधिकार मांगना चाहते हैं.


अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी सरकार नाके लगाकर, सारी सड़कें और हाइवे बंद कर हरियाणा की आम जनता को परेशान करना चाहती हैं. सरकार पुलिस बल का प्रयोग करते हुए किसानों को धमका रही है. गांव-गांव जाकर पुलिस ने किसानों को कार्रवाई करने, केस दर्ज करने की धमकी दी है. ये शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के संवैधानिक अधिकार का हनन है. आज हम लोकतंत्र में पीछे की ओर लौट रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Old Pension Scheme: ‘कांग्रेस सरकार आने पर लागू होगा OPS’, जींद में बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा