Farmers Protest: किसान आंदोलन पर नवजोत सिद्धू का केंद्र पर निशाना, बोले- 'राहुल गांधी इस सरकार की जड़ें हिला देंगे'
Delhi Chalo Protest: किसान आंदोलन जारी है. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब भी तानाशाही इस देश में आई. एक क्रांति आई है.
Farmers Protest: किसान आंदोलन का शुक्रवार को 11वां दिन है. पंजाब-हरियाणा की सीमा पर किसान डटे हुए हैं. इसी बीच कई बार किसान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हो चुकी है. वहीं किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
‘किसान आपका दुश्मन नहीं’
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए कि जो किसान आपका विरोध कर रहा है, वह आपका दुश्मन नहीं है, बल्कि "इज्जत की रोटी" के लिए मौलिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाला एक भारतीय है. यह वह है जिसने भारत का अन्न भंडार, पीडीएस और खाद्य सुरक्षा बनाई है. राज्य संघ (केंद्र) बनाते हैं और आपको बिजली कर और इकाई प्रदान करते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आप हमारे क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में बाधा डालते हैं, हमारे लोगों को मारते हैं, उनके चेहरे पर आंसू गैस के गोले दागते हैं और एक अल्पसंख्यक राज्य को राष्ट्रपति शासन की धमकी देते हैं. यह कैसा विरोधाभास है? इस देश की ढाल को कमजोर करके आप महाशक्ति होने का दंभ कैसे भर सकते हैं?
‘आज लोकतंत्र बेड़ियों में है’
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब भी तानाशाही इस देश में आई. एक क्रांति आई और आज जो क्रांति आई उसका नाम राहुल गांधी है. वो इस सरकार की जड़ें हिला देंगे. कांग्रेस का कार्यकर्ता आज भी जुर्म से टकरा रहा है वो कोई बर्फ नहीं है जो पिघल जाएगा. आज लोकतंत्र बेड़ियों में है. लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रही है.
नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब इस देश की ढाल है उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है. केंद्र सरकार षडयंत्र कर रही है. पहले लॉ एड आर्डर की प्रोब्लम क्रिएट की जाती है फिर कहा जाता है कि हमने मामला शांत कर दिया. सिद्धू ने कहा कि अगर पंजाब को कमजोर करोगे तो खुद कमजोर हो जाओगे.
यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में क्लब में एंट्री नहीं देना बाउंसर को पड़ गया भारी, गुस्साए युवकों ने लाठियों से पीटा