Farmers Protest: किसान की मौत पर भड़के प्रताप सिंह बाजवा, हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
Delhi Farmers Protest: किसान की मौत को लेकर हरियाणा सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. प्रताप बाजवा ने हरियाणा के गृह मंत्री तो सांसद हरसिमरत बादल ने हरियाणा पुलिस पर मामला दर्ज करने की मांग की है.
Delhi Chalo Protest: किसान आंदोलन का गुरुवार को 10वां दिन है. किसान पंजाब-हरियाणा की सीमा पर डटे हुए हैं. वहीं बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई. किसान की मौत को लेकर विपक्ष लगातार हरियाणा सरकार पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि फायरिंग के दौरान बठिंडा जिले के एक 23 वर्षीय युवा को गोली लग गई, इसका एक वीडियो है और मैंने इसे देखा है.
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा, "दुर्भाग्य से ये सभी प्रदर्शनकारी पंजाब क्षेत्र में थे और उनमें से किसी ने भी कुछ गलत नहीं किया. लेकिन, हरियाणा की सेनाएं शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर जिस तरह की कार्रवाई कर रही हैं, वह निंदनीय है. मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आपको किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए. मैं यह भी मांग करता हूं कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ पंजाब पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. क्योंकि, पुलिस फायरिंग हो रही है और वह गृह मंत्री हैं, यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है."
साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब के किसानों को इस बात का हम यकीन दिलाते हैं कि हर एक पंजाबी इस संघर्ष में आपके साथ हैं, क्योंकि आप कोई पर्सनल संघर्ष नहीं कर रहे हैं. आप हिन्दूस्तान की सारे किसानों की मांग रख रहे हैं. डिमांड कर रहे हैं, बिल्कुल उचित आपकी डिमांड है.
‘2024 में किसान बीजेपी को दिल्ली नहीं आने देंगे’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी युवा किसान की मौत पर एक्स पर पोस्ट कर संवेदना जताई है. इसको रिट्विट कर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बात साफ है तुम बीजेपी वाले अभी किसानों को दिल्ली नहीं आने दे रहे. 2024 चुनाव में लोग बीजेपी को दिल्ली नहीं जाने देंगे.
हरियाणा पुलिस पर मामला दर्ज करने की मांग
वहीं शिरोमणि अकाली दल से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, " बर्बरता! हरियाणा की सीमा पर खनौरी में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे एक युवक शुभकरण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मैं इस अत्याचार की निंदा करती हूं और सीएम भगवंत मान से मांग करती हूं कि पंजाब क्षेत्र में युवक की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार हरियाणा पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करें."
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: हरियाणा में किसान की मौत पर घिरी सरकार, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बताया ‘लोकतंत्र की हत्या’