Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान की मौत, सामने आई ये वजह, जानें- कहां का रहने वाला था मृतक?
Delhi Farmers Protest: हरियाणा के अंबाला के शंभु बॉर्डर पर गुरुवार रात को किसान ज्ञान सिंह की मौत हो गई. परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही मृतक किसान का शव उनके गांव भेजा जाएगा.
Delhi Chalo Protest: पंजाब के किसान हरियाणा-पंजाब सीमा पर डटे हुए आज उनके आंदोलन का चौथा दिन है. ठंड के बीच किसान शंभु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस दौरान एक बड़ी जानकारी सामने आई है. शंभु बॉर्डर पर ठंड की वजह से आये हार्ट अटैक से गुरुवार रात एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान 78 वर्षीय बुजुर्ग ज्ञान सिंह के रूप में हुई है. वे गुरदासपुर जिले के गांव चाचौकी के रहने वाले थे. वे 11 फरवरी को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जोन बाबा नामदेव जी के जत्थे के साथ पंजाब से निकले थे.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही मृतक किसान का शव उनके गांव भेजा जाएगा.
आज भारत बंद का किया गया है आह्रवान
वहीं आज किसान संगठनों की तरफ से भारत बंद ग्रामीण का आह्वान किया गया है. एसकेएम और बीकेयू के भारत बंद को अन्य किसान संगठनों भी समर्थन किया है. पंजाब के कई जिलों में भारत बंद का असर देखा जा रहा है. भारत बंद को देखते हुए दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं हरियाणा में आज 3 घंटे के लिए टोल प्लाजा फ्री करने का एलान किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी की तरफ से इसका एलान किया गया था.
आंसू गैस के गोले छोड़ने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
शंभू बॉर्डर पर सात लेयर बैरिकेडिंग की गई है. वहीं हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज की तरफ से किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए जिसको लेकर पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. ट्रेनें रोकी गई और टोल प्लाजा फ्री कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन जारी, जानें- पंजाब और हरियाणा में कहां-कहां बंद है इंटरनेट?