Delhi Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प में 21 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. इसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता हरियाणा सरकार और पुलिस की निंदा कर रहे हैं. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि एक युवा किसान की मौत होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बल प्रयोग किया गया. उन्होंने हरियाणा पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, यह लोकतंत्र की हत्या है.


बादल ने किसान की मौत को बताया दुखद
वहीं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने युवा किसान की मौत को 'बेहद दुखद' करार दिया. सुखबीर बादल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस की गोलीबारी में मौर (बठिंडा) के युवक शुभकरण सिंह की मौत से पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई है. दो बहनों के इकलौते भाई की मौत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का षड्यंत्र जिम्मेदार हैं."


सुखबीर बादल ने आरोप लगाया, ''दूसरे राज्य की पुलिस को पंजाब की धरती पर पंजाबियों पर हमला करने और उन्हें मारने की अनुमति है. भगवंत मान, पंजाब के किसानों के खिलाफ हरियाणा के साथ सहयोग कर रहे हैं. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध का गोलियों से सामना करना पहले कभी नहीं सुना. शुभकरण सिंह का खून भगवंत मान के हाथों पर लगा है."


जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी सरकार को घेरा
प्रदर्शनकारियों पर कथित रूप से 'बल' प्रयोग करने के लिए हरियाणा पुलिस की आलोचना करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार उनसे बातचीत करना चाहती है, जबकि दूसरी तरफ एक मां का बेटा है, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्ज माफी पर कानून के लिए आया था अपनी जान गंवा बैठा. 


बठिंडा के बलोके गांव का रहने वाला था मृतक
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि मृतक की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बलोके गांव निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में हुई है. पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एच.एस. रेखी ने मीडिया को बताया कि तीन लोगों को खनौरी सीमा से अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक मृत था. रेखी ने कहा कि मृतक के सिर पर चोट लगी थी, लेकिन उसकी मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है. 


यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर CM भगवंत मान बोले- 'एक बार नहीं 100 बार राष्ट्रपति शासन लगा दो, लेकिन मैं...'