Delhi Chalo Protest: पंजाब के हजारों किसान बुधवार को अपना दिल्ली चलो मार्च फिर से शुरू करेंगे. प्रदर्शनकारी किसान इस समय हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच एक बार फिर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) का बयान सामने आया है.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें. हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें.
किसान नेता ने आगे कहा कि देश ऐसी सरकार को माफ नहीं करेगा. हरियाणा के गांवों में अर्धसैनिक बल तैनात हैं. हमने क्या अपराध किया है? हमने आपको प्रधानमंत्री बनाया है. हमने कभी नहीं सोचा था कि सेनाएं हम पर इस तरह से अत्याचार करेंगी. कृपया संविधान की रक्षा करें और हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दें. यह हमारा अधिकार है.
'एक दिन का संसद सत्र बुलाना चाहिए'
इससे पहले मंगलवार को सरवन सिंह पंढेर ने कहा था कि केंद्र को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने के वास्ते एक दिन का संसद सत्र बुलाना चाहिए. उन्होंने केंद्र से कृषि ऋण माफी समेत किसानों की अन्य प्रमुख मांगों को स्वीकार करने को भी कहा. किसान नेताओं ने कहा है कि केंद्र का प्रस्ताव किसानों के पक्ष में नहीं है.
MSP की गारंटी का कानून लाया जाए- पंढेर
किसान मजदूर मोर्चा का प्रतिनिधित्व करने वाले सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर पत्रकारों से कहा था, ‘‘हमारी मांग है कि एमएसपी की गारंटी का कानून लाया जाए. अगर प्रधानमंत्री के पास इच्छाशक्ति होगी तो संसद का एक दिन का सत्र बुलाया जा सकता है. कोई भी विपक्षी दल इसका विरोध नहीं करेगा."
उन्होंने कहा था, "मैं मांग करता हूं कि सभी विपक्षी दल अपना रुख स्पष्ट करें कि अगर केंद्र एमएसपी पर कानून लाता है, तो वे इसके लिए वोट करेंगे. चाहे शिरोमणि अकाली दल हो या कांग्रेस उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों को भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए."