Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान की मौत के 7वें दिन हत्या का मामला दर्ज, आज होगा अंतिम संस्कार
Delhi Chalo Protest: शुभकरण सिंह की मौत के सातवें दिन पंजाब पुलिस की तरफ से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. FIR के मुताबिक घटनास्थल हरियाणा के जींद जिले के गढ़ी में दिखाया गया है.
Delhi Farmers Protest: पंजाब खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 9वें दिन प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में पंजाब के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई. शुभकरण की मौत के सात दिन बाद पंजाब पुलिस की तरफ से हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में 12 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे. यह घटना तब हुई जब कुछ प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली चलो मार्च को रोकने के लिए लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.
कई धाराओं में हत्या का मामला दर्ज
वहीं शुभकरण सिंह की मौत को लेकर पंजाब पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पटियाला के पाट्रान पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 114 (अपराध होने पर उकसाने वाला उपस्थित होना) के तहत मामला दर्ज किया है. शुभकरण के पिता की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
खत्म हो सकता है सरकार-किसानों के बीच गतिरोध
एफआईआर के मुताबिक घटनास्थल हरियाणा के जींद जिले के गढ़ी में दिखाया गया है. खनौरी जींद जिले के पास स्थित है. शुभकरण सिंह की हत्या का मामला दर्ज होने के बाद अब किसानों और पंजाब सरकार के बीच गतिरोध खत्म होता दिख रहा है. क्योंकि किसान नेता लगातार इस बात पर अड़े हुए थे मृतक शुभकरण सिंह के पोस्टमार्टम की अनुमति तभी दी जाएगी तब मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी. शव अभी पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.
मुआवजे और नौकरी का एलान कर चुके हैं सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले ही 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और शुभकरण की बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर चुके है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर) (राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. पंजाब के किसानों ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा ड़ाला हुआ है. किसान नेताओं की तरफ से आज आंदोलन की आगे की रणनीति पर फैसला लिया जा सकता है.
#WATCH | Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "Today is the 17th day of the march at the Khanauri and Shambhu border. We have received the info that an FIR has been lodged under sections 302 and 114 of IPC (in the death of Shubhkaran Singh)... Also today we will take the body… pic.twitter.com/ipGLsceXj0
— ANI (@ANI) February 29, 2024 [/tw]
‘आज होगा शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार’
वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि शुभकरण सिंह की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 302 और 114 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आज हम शुभकरण सिंह के शव को पहले खनौरी बॉर्डर पर लेकर जाएंगे. जिसके बाद शुभकरण सिंह का शव अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ले जाकर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: कंपनी से पैदल घर लौट रहे कर्मचारी से लूटा था लैपटॉप और फोन, अब तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे