Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर्स नीचे फेंके, देखें वीडियो
Farmers Protest Live: अंबाला के पास शंभू बॉर्डर से किसान हटने को तैयार नहीं. वे दिल्ली की तरफ बढ़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश में जुटी है.
Haryana News: किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) और मार्च के बीच शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. दिल्ली की तरफ की बढ़ने की अपनी कोशिश के तहत जहां किसान कभी पुलिस के बैरिकेड को जबरन हटा रहे हैं तो कभी फ्लाइओवर के बैरियर को तोड़ते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है.
किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग रहे हैं और उन्होंने आज यानी 13 जनवरी को दिल्ली कूच का आह्वान किया है. इसको लेकर अंबाला के नजदीक पंजाब से सटे शंबू बॉर्डर पर बैरिकेड लगाए गए थे. इसके अलावा जींद, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और सिरसा में कई स्थानों पर पंजाब के साथ राज्य की सीमाओं की किलेबंदी कर दी गई. वहीं, हरियाणा सरकार ने भी 15 जिलों में धारा 144 के तहत पाबंदी लगा रखी हैं जहां पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर रोक है.
#WATCH | Protesting farmers vandalise flyover safety barriers at the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/vPJZrFE0T0
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए की पानी बौछार
इस बीच शंभू बॉर्डर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी फ्लाइओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जबकि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की हैं. दूसरी तरफ कुरुक्षेत्र में किसानों ने सीमेंट के बैरेकेड ट्रैक्टर की मदद से खुद हटा दिए हैं.पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. वहीं, किसान नेता का आरोप है कि ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए जबकि किसान शांति से वहां बैठे थे.
फिलहाल हरियाणा में अर्द्धसैन्य कर्मियों की 64 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है. जबकि दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से लालकिला पर विजिटर्स की एंट्री भी बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: 'हम तो शांति से बैठे थे...ड्रोन से छोड़े गए आंसू गैस के गोले', पुलिस की कार्रवाई पर बोले किसान नेता