Farmers Protest: हरियाणा में किसान आंदोलन का असर, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने टाली परीक्षा, इंटरनेट सेवाएं ठप
Delhi Chalo Protest: अंबाला में शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद भी पंजाब के किसान हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं. आंदोलन की वजह से हरियाणा में परीक्षाओं को भी टाला गया है.
Delhi Farmers Protest: हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है. इसी बीच किसान संगठनों की तरफ से 16 फरवरी यानि आज भारत बंद बुलाया गया है. वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन का असर अब हरियाणा के स्कूलों-कॉलेजों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, किसान आंदोलन के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 20 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया है.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से एग्जाम सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के पाठ्यक्रमों व अन्य स्पेशल कोर्सिज के लिए 20 फरवरी से एग्जाम होने थे. लेकिन, विश्वविद्यालय की एग्जाम विंग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षाएं अभी फिलहाल टालने की बात कही गई हैं. एग्जाम कब से होंगे, इसके लिए अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
कई जिलों में बंद हैं इंटरनेट सेवाएं
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर जारी बयान के अनुसार 20 फरवरी से परीक्षाओं का आयोजन होने वाला था. लेकिन, प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बाधित होने से सभी परीक्षा केंद्रों सहित छात्र-छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश में कई सड़क मार्ग भी अवरुद्ध है, जिसकी वजह से छात्र हित में फैसला लेते हुए परीक्षाओं को टाला गया है.
आज शाम 4 बजे तक बंद का दिखेगा असर
एमएसपी कानून बनाने की मांग को लेकर किसान और मजदूर संगठनों ने आज भारत बंद किया है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का आह्रवान किया गया है. इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशव्यापी हड़ताल भी बुलाई है. इससे पहले गुरुवार को भी किसान आंदोलन का असर पंजाब में भी दिखाई दिया. हरियाणा में किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ जाने को लेकर पंजाब में किसानों ने कई ट्रेनों को रोका वहीं कई घंटे तक टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: चंडीगढ़ में मोदी सरकार के मंत्रियों से मीटिंग के बाद किसान नेता की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा