Farmers Protest: किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी, जानें- कब तक बंद रहेंगी सेवाएं?
Haryana Internet Ban Extended: किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में इंटरनेट पाबंदी बढ़ा दी गई है. हरियाणा के सात जिलों में 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है.
Delhi Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा (Haryana) में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है. अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी. अंबाला (Ambala), कुरुक्षेत्र (Kurukshetra), कैथल (Kaithal),जींद (Jind), हिसार (Hisar), फतेहाबाद (Fatehabad) और सिरसा (Sirsa) में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. होम सेक्रेटरी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.
इससे पहले 11 फरवरी को सुबह छह बजे से लेकर 13 फरवरी की रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाई थी. साथ ही एसएमएस और डोंगल सर्विस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद इस पांबदी को दो दिन और बढ़ा दिया गया. फिर इस प्रतिबंध को 17 फरवरी तक बढ़ा दिया गया. अब इन प्रतिबधों को फिर से बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इंटरनेट के बंद होने से लोगों को परेशानियां भी हो रही हैं.
हरियाणा पुलिस के प्रमुख ने क्या कहा?
इस बीच हरियाणा पुलिस के प्रमुख शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को दाता सिंहवाला-खनौरी सीमा का दौरा करने के बाद कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शत्रुजीत कपूर ने दाता सिंहवाला-खनौरी सीमा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि, किसान पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन तथा कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय’’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ के घर के बाहर किसानों का धरना, कहा- 'वोट के लिए किस आधार पर...'