(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन जारी, जानें- पंजाब और हरियाणा में कहां-कहां बंद है इंटरनेट?
Delhi Chalo Protest: पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट को बंद करने का फैसला किया है. हरियाणा के 7 जिलों में 17 फरवरी तक इंटरनेट बंद रहेगा.
Delhi Farmers Protest: किसान आंदोलन शुक्रवार (16 फरवरी) को चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है. एमएसपी पर गारंटी की मांग को लेकर किसान अड़े हुए हैं. इस बीच पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट को बंद करने का फैसला किया है. हरियाणा के सात जिलों मोबाइल इंटरनेट बंद 17 फरवरी तक बंद रहेगा. वहीं पंजाब में 16 फरवरी, 2024 को रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
पंजाब में कहां-कहां इंटरनेट बंद?
पटियाला में पुलिस थाना शत्राणा, सामना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा, संगरूर में पुलिस थाना खनौरी, मूनक, लहरा, सुनाम, छाजली के तहत आने वाले इलाके और फतेहगढ़ साहिब पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.
हरियाणा में कहां-कहां मोबाइल इंटरनेट बंद?
अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी है. साथ ही साथ बल्क मैसेज पर भी बैन लगा दिया गया है. अनेक लोगों को एक साथ संदेश भेजने की प्रक्रिया को ‘बल्क एसएमएस’ कहते हैं. इन जिलों में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है.
इंटरनेट बंद होने से परीक्षाएं टली
वहीं हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद होने की वजह से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को टाल दिया है. क्योंकि, हरियाणा के 7 जिलों में 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से ही इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. इसकी वजह से छात्र-छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. एग्जाम विंग की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
किसान आंदोलन का दिखने लगा असर
किसान आंदोलन का असर हरियाणा में लगातार दिख रहा है. पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: हरियाणा में किसान आंदोलन का असर, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने टाली परीक्षा, इंटरनेट सेवाएं ठप