Farmers Protest: किसानों को रोकने के लिए की गई सख्ती पर प्रताप बाजवा का BJP पर निशाना, बोले- ‘केंद्र सरकार के पाखंड...’
Delhi Chalo Protest: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना देश के नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसे दबाया नहीं जा सकता.
![Farmers Protest: किसानों को रोकने के लिए की गई सख्ती पर प्रताप बाजवा का BJP पर निशाना, बोले- ‘केंद्र सरकार के पाखंड...’ Farmers Delhi Chalo Protest Partap Singh Bajwa targets BJP on strictness taken to stop farmers Farmers Protest: किसानों को रोकने के लिए की गई सख्ती पर प्रताप बाजवा का BJP पर निशाना, बोले- ‘केंद्र सरकार के पाखंड...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/7dbca39c3f94b41ab1874db1de7404391707803838134743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एक ओर केंद्र की बीजेपी सरकार ने प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया और दूसरी ओर सी2+50% फॉर्मूले सहित एमएसपी के बारे में उनकी सिफारिशों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है. यह बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पाखंड को दर्शाता है.
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि इस बीच यह बेहद निंदनीय है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ लगती सीमा सील कर दी है. विरोध प्रदर्शन करना इस देश के नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसे इस तरह दबाया नहीं जा सकता.
राजा वडिंग बोले- हम संघर्ष करने में मदद को तैयार
वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि आज देश का नेता फिर से अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है. मैं जानता हूं कि किसान भाई किसी राजनीतिक दल से स्थान नहीं चाहते. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब कांग्रेस इस संघर्ष में पूरी तरह से किसानों के साथ है. अगर वे चाहें तो हम इस संघर्ष में उनकी मदद करने को तैयार हैं. आपके संदेश की प्रतीक्षा में.
सीएम मान ने भी बोला था हमला
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर कंक्रीट के अवरोधक, कीलें और कंटीले तार लगाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने हरियाणा सरकार पर ‘पंजाब और भारत के बीच’ सीमा बनाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर इतने कंटीलें तार लगा दिए गए हैं, जैसे पाकिस्तान के साथ लगी देश की सीमा पर लगाए गए है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: ‘आंदोलन को टालना चाहती है सरकार', सरवन सिंह पंढेर का बड़ा बयान, कांग्रेस को भी बताया दोषी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)