Farmers Protest: किसान की मौत पर रणदीप सुरजेवाला बोले- 'कब तक बेटों के लहू से BJP सरकार धरती करती रहेगी लाल’
Delhi Farmers Protest: किसान की मौत को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आखिर कब तक हमारे गांव-किसान और खेत-खलिहान को बीजेपी युद्ध का मैदान मानती रहेगी?
Delhi Chalo Protest: एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन आज 10वें दिन भी जारी है. बुधवार को फिर किसान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के झड़प देखने को मिली. खनौरी बॉर्डर पर झड़प के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई. जिसको लेकर बीजेपी सरकार कांग्रेस के निशाने पर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार के लाए तीन काले कृषि कानूनों ने पहले ही 700 से अधिक किसानों की शहादत ले ली है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे लिखा कि अब, किसान नेताओं के मुताबिक़ खनौरी बॉर्डर पर एक 23 साल के युवा किसान की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. पहले पैलेट गन व आंसू गैस के गोले और अब ये शहादत, आख़िर कब तक धरती मां का क़र्ज़ उतारते, फर्ज निभाते किसानों के बेटों के लहू से बीजेपी सरकार धरती लाल करती रहेगी? आखिर कब तक हमारे गांव-किसान और खेत-खलिहान को बीजेपी युद्ध का मैदान मानती रहेगी? और कितने किसान परिवारों से जान लेगी? एमएसपी गारंटी कानून व किसान कर्ज माफ़ी पर अपने ही वादे से मुकरी बीजेपी, अपना हक मांगते किसानों पर किसी दुश्मन हमलावर की तरह गोलीबारी की बौछार कर रही है.
‘क्रूरता की सारी हदें पार कर दी’
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि बीजेपी सरकार को उसका वादा याद दिलाने दिल्ली आ रहे किसानों की राह में, कीलबंदी से लेकर लाठियों और लगातार गोलीबारी की मार तक, क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. हर बार न्याय मांगते हम किसानों से बस धोखा, बेहिसाब जोर-जुल्म और ये जानलेवा अत्याचार ही क्या मोदी की गारंटी है? मगर अहंकारी तानाशाह ये जान ले कि हम धरतीपुत्र उसके सारे छल, बल और क्रूर तंत्र से डटकर लड़ेंगे और अपना हक लेकर ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान की मौत पर भड़के प्रताप सिंह बाजवा, हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग