Delhi Farmers Protest: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा केंद्र सरकार को लेकर कहा कि जैसा कि आप दावा करते हैं कि आगे भी आपकी ही सरकार आएगी, मोदी सरकार की नियत साफ है तो संभव है कि ओर्डिनेंस के जरिए कानून को लेकर आना. सीएसीपी की आपकी जो कैलकुलेशन है बेशक हम उसके साथ सहमत ना हो, आप 23 फसलों के ऊपर पहले ही एमएसपी का एलान कर रहे हैं.
सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा कि बेशक हम सभी फसलों के ऊपर एमएसपी मांग रहे है, तो आपके पास पहले तय किया हुआ फार्मूला है जो सरकार अपनी मर्जी से लेकर आई है. बेशक हम उसके साथ सहमत ना हो, आप उसी के आधार पर खरीद की गारंटी का कानून बना सकते है. आप उसी के आधार पर खरीद की गारंटी का कानून बना सकते है. अब C2 प्लस 50 प्रतिशत द्वारा लिखा गया है उसी के द्वारा अगर उसे लागू करेंगे तो हमारा अब रेट है गेहूं और धान का 1 हजार से ज्यादा रूपए आपको देने पड़ेंगे. इन बातों पर चर्चा हो सकती है आगे बढ़ा जा सकता है.
सरवन सिंह पंढेर ने और क्या कहा?
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव पंढेर ने आगे कहा कि C2 प्लस 50 के ऊपर, लेकिन इसके बीच में बाधा नहीं आनी चाहिए कानून लाने में. इसी तरफ से हम कैलकुलेट कर सकते है गन्ने का C2 प्लस 100 प्रतिशत. सरकार अध्यादेश के जरिए एमएसपी पर कानून ला सकती है. एक बार सरकार कानून लाने का फैसला ले ले तो समाधान निकाला जा सकता है.
किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन
आपको बता दें कि किसान आंदोलन के पांचवे दिन आज भी किसान पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और ऋण माफी सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के मकसद से किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की अब चौथे दौर की वार्ता 18 फरवरी को होनी है. दोनों पक्षों के बीच 8, 12 और 15 फरवरी को बैठक पहले ही हो चुकी है लेकिन सभी वार्ता बेनतीजा रही.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के मंच से मिला इशारा, अभी बना रहेगा BJP-JJP का गठबंधन!